छिन्दवाड़ा।शहर में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिले में खरीफ सीजन के लिए यूरिया की कोई कमी नहीं है.जिले में 41 हजार मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है. जिले में यूरिया और दूसरे खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं और सभी सेवा सहकारी समितियों पर आसानी से किसानों दिए जा रहे हैं. साथ ही बताया कि किसानों की मांग के अनुसार लगातार यूरिया और अन्य उर्वरकों की आपूर्ति कराई जाती रहेगी. किसानों को चिंता करने की जरुरत नहीं है. वे परेशान न हों बारी बारी से खाद लेकर जाएं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें.
किसानों से कहा जरूरत के हिसाब से करें भण्डारण
कलेक्टर ने जिले के सभी किसानों से अपील करते हुए कहा है कि अनलॉक के दौरान भी बारी - बारी से बिना भीड़ लगाए आवश्यकता के अनुसार संबंधित केंद्रों से यूरिया और अन्य उर्वरक लें. कलेक्टर ने कहा कि इसके बाद भी अगर कोई भी यूरिया की जमाखोरी करता है या कहीं से ऐसी सूचना मिलती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.