छिंदवाड़ा। किसानों ने अपने खेत में बोवनी कर दी है. अच्छी पैदावार हो, इसको लेकर यूरिया लेने की जद्दोजहद में लगा है, लेकिन तमाम कोशिशों को बावजूद यूरिया नहीं मिल पा रही है. जिसकी वजह से किसानों को पैदावार प्रभावित होने का डर सता रहा है.
यूरिया के लिए उमड़ रही किसानों की भीड़, उप संचालक कृषि ने कहा- नहीं है कोई कमी
किसानों ने अपने खेतों में 90% से अधिक बुवाई कर दी है. अब उन्हें यूरिया की किल्लत सता रही है, जिसको लेकर वो दुकानों में लगातार चक्कर काट रहे हैं. वहीं उप संचालक कृषि का कहना है कि, यूरिया पर्याप्त मात्रा में है, किसान परेशान ना हों, पिछले साल 31 जुलाई तक 40 हजार मीट्रिक टन खाद मिली थी, इस बार से 10 जुलाई तक ही 42 हजार मीट्रिक टन खाद आ चुकी है अभी और 10 रैक यूरिया आने वाली है.
जेआर हेड़ाऊ उपसंचालक कृषि का कहना है कि, 'किसान यूरिया के लिए परेशान ना हों, पर्याप्त मात्रा में यूरिया है. बोवनी के बाद किसान आ रहे हैं किस वो इकट्ठा यूरिया एक साथ ही ले जा सकें, जिसके कारण यूरिया का संकट खड़ा हो रहा है. किसानों को यूरिया की पूर्ति कर दी जाएगी, यूरिया की सप्लाई लगातार छिंदवाड़ा आ रही है'.
जेआर हेड़ाऊ ने बताया कि, '90% से ऊपर जिले में बोवनी हो चुकी है. पिछले साल की तुलना में इस साल खाद अधिक मिली है, पिछले साल 31 जुलाई तक 40 हजार मीट्रिक टन खाद मिली थी. वहीं इस साल 10 जुलाई तक 42 हजार मीट्रिक टन खाद मिल चुकी है. खाद की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है, 25 जुलाई तक और 10 रैक यूरिया आ जाएगी, सभी किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया मिलेगा'.