छिंदवाड़ा। प्रदेश में कई सरकारी स्कूल ऐसे हैं, जहां बच्चों की संख्या अधिक है, लेकिन उन्हें पढ़ाने के लिए शिक्षकों की संख्या काफी कम. वहीं कई स्कूलों में कर्मचारियों की कमी के चलते व्यवस्थाओं की हालत खराब रहती है. लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले की सौसर विधानसभा क्षेत्र में एक स्कूल ऐसा भी है, जिसमें केवल तीन छात्र पढ़ते हैं, लेकिन यहां 6 शासकीय कर्मचारियों की नियुक्ति है.
यहां के शासकीय उर्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय में तीन छात्र ही शिक्षा प्राप्त करते हैं. इस स्कूल में उर्दू के माध्यम से पढ़ाई कराई जाती है. इस स्कूल में कुल 6 शासकीय कर्मचारी हैं, जिन पर वेतन के रूप में सरकार का प्रतिमाह लगभग 2 लाख 40 हजार जबकि सालाना 28 लाख 80 हजार रुपए खर्च होता है.