छिंदवाड़ा/इंदौर:मध्यप्रदेश में चोरी, डकैटी, लूट और स्नेचिंग की घटना लगातार बढ़ रही है. इस घटना से शहरवासी और ग्रामीण परेशान हैं. इतना ही नहीं चोर दिनदहाड़े घटना को अंजाम दे रहे हैं. वहीं लोग पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. छिंदवाड़ा में कार से ढाई लाख रुपये गायब हो गए. इंदौर में पेट्रोल पंप पर बदमाश डकैटी डालने के फिराकर में थे, जिसे इंदौर पुलिस ने असफल कर दिया.
छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में चोरी की घटना:कलेक्ट्रेट परिसर में रजिस्ट्री ऑफिस है. रजिस्ट्री कराने आए 5 लोग ऑफिस में 5 मिनट के लिए अंदर गए. उन्होंने बाहर आकर देखा तो उनकी कार का शीशा टूटा हुआ था. कार में रखे लगभग ढाई लाख रुपए भी गायब मिले. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. चोरी की घटना करते चोर भागने के दौरान सीसीटीवी फुटेज में उनकी तस्वीरें कैद हो गई है. सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि " जल्द ही इन चोरों को पकड़ लिया जाएगा. उनके पास सीसीटीवी फुटेज की फोटो और अन्य जानकारियां मिली है. सभी जगह थाने को अलर्ट कर दिया गया है. चोरों की जल्द गिरफ्तार कर ली जाएगी."