मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने युवाओं ने किया तीन घंटे तक प्रदर्शन - शक्ति प्रदर्शन

छिंदवाड़ा के सौसर में शिवाजी की प्रतिमा लगाने के लिए युवाओं ने किया सड़क पर 3 घंटे तक प्रदर्शन किया. जिसके बाद प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों की बैठक में 19 फरवरी तक प्रतिमा लगाने का रास्ता निकला. जिसके बाद नगर निगम प्रतिमा लगाने को लेकर पहल करेगी.

Youth protests for 3 hours
युवाओं ने किया 3 घंटे तक प्रदर्शन

By

Published : Feb 11, 2020, 4:41 PM IST

छिंदवाड़ा।जिले के सौसर में मंगलवार को प्रशासन के द्वारा नगर के मोहगांव चौक पर लगाई जा रही छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को रात्रि में हटाने के बाद नगर का माहौल गरमाया था. जहां युवाओं के द्वारा नागपुर छिंदवाड़ा मार्ग पर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नागपुर छिंदवाड़ा मार्ग को जाम कर दिया गया.


इस दौरान युवाओं ने नगर में रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन भी किया. जिसके लिए बड़ी संख्या में नागपुर छिंदवाड़ा मार्ग मोहगाव चौक से बस स्टैंड तक पुलिस बल तैनात किया गया था.वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष दर्शन झाड़े ने बताया की नपा प्रशासन के द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को हटाना अनैतिक है और जनप्रतिनिधियों की बैठक में 19 फरवरी तक प्रतिमा लगाने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद में विरोध प्रदर्शन समाप्त किया गया. दूसरी तरफ प्रशासन के अधिकारियों का कहना था की छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने को लेकर किसी प्रकार की हमें आपत्ति नहीं है, प्रतिमा लगाइए पर उसे नियम अनुमति लेकर लगाइए.


विधायक विजय चौरे ने बताया की हम शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने का पूरा समर्थन करते हैं और प्रतिमा भव्य और विशाल लगनी चाहिए. भाजपा के नेताओं को 15 साल में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा क्यों नहीं लगाई, भाजपा के नेता भावनाओं को भड़का कर क्षेत्र का माहौल खराब करने का कार्य और भ्रामक प्रचार कर रहे हैं और भाजपा को इस पर राजनीति करना बंद करना चाहिए. छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने का हम पूरा समर्थन व सहयोग करते हैं.


नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चाके ने कहा की जल्दी परिषद की बैठक में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की नियम से स्थापना की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details