मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उम्मीदों से आगे काम करते हैं पीएम मोदी - छत्तीसगढ़ गवर्नर ने की पीएम मोदी की तारीफ

कोरोना वैक्सीन भारत की ही नहीं दुनिया की बड़ी उपलब्धि है. ये कहना है छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके का. अपने गृह नगर आईं राज्यपाल ने कहा कि पीएम मोदी उम्मीदों से आगे काम करते हैं. साथ ही उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने की अपील की.

vision modi worked
उम्मीदों से आगे काम करते हैं पीएम

By

Published : Jan 20, 2021, 6:50 PM IST

छिन्दवाड़ा। कोरोना वैक्सीन भारत की ही नहीं दुनिया की बड़ी उपलब्धि है. ये कहना है छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके का. अपने गृह नगर आईं राज्यपाल ने कहा कि पीएम मोदी उम्मीदों से आगे काम करते हैं. साथ ही उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने की अपील की.

मोदी विजन का कमाल

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके अपने घर छिंदवाड़ा पहुंचीं. इस दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि वैक्सीन लाना एक बड़ी उपलब्धि है. भारत में ये वैक्सीन समय से पहले आ गई है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन काम आया. पीएम मोदी ने दिखा दिया कि भारत चिकित्सा क्षेत्र में भी तरक्की कर रहा है.
राज्यपाल ने कहा कि देश में वैक्सीन आ जाने का ये मतलब नहीं है कि कोरोना से हम अब सुरक्षित हो गए हैं . वैक्सीन का असर होने में वक्त लगेगा. ऐसे में दो गज की दूरी और मास्क उतना ही जरूरी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details