ट्रक के नीचे दबने से मजदूर की मौत, चालक फरार - उचित कार्रवाई की मांग
कुसमैली मंडी में आज माल भरने के दौरान अचानक एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक मजदूर के ऊपर चढ़ गया, जिसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गई.
छिंदवाड़ा । जिले की कुसमैली मंडी शनिवार होने के कारण आज के दिन बंद रहती है. मंडी बंद होने के बाद भी माल भरने के लिए ट्रकों की आवाजाही चल रही थी. अचानक एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक मजदूर के ऊपर चढ़ गया, जिसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गई. लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. कुछ समय बाद मौके पर नजदीकी थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने वहां पहुंचने के बाद मामला शांत कराया और मजदूर के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहां उपस्थित मजदूरों ने मृतक मजदूर को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और उचित कार्रवाई की मांग की.