मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में मूर्तिकार बेहाल, मदद को सामने आई सामाजिक संस्था - Ganraj Social Welfare Society

कोरोना काल में मूर्तिकारों की स्थिति अच्छी नहीं है. सार्वजनिक पंडालों में गणेश प्रतिमा विराजित नहीं होगी जिसके चलते इनके सामने रोजी का संकट आ गया है. वहीं इन मूर्तिकारों की मदद के लिए सामाजिक संस्था आगे आई हैं, जो 2200 गणेश मूर्तियां बनवाकर भक्तों को भेंट करेंगी.

Sculptor in Chhindwara
छिंदवाड़ा में मूर्तिकार

By

Published : Aug 8, 2020, 8:55 PM IST

छिंदवाड़ा। कोरोना काल के चलते सार्वजनिक पंडालों में गणेश प्रतिमा विराजित नहीं होगी. जिससे मूर्तिकारों पर आर्थिक संकट है, मूर्तिकारों को राहत देने के लिए छिंदवाड़ा की सामाजिक संस्था और गणेश पंडाल कुम्हारों से मूर्तियां बनाकर लोगों को भेंट करेगा.

पिछले कई सालों से छिंदवाड़ा के गुरैया नाके के पास भव्य पंडाल में छिंदवाड़ा के महाराजा के नाम से विराजित होने वाली गणेश प्रतिमा इस बार नहीं विराजेगी. लेकिन लोगों को छिंदवाड़ा के महाराजा के दर्शन हो सकें. इसलिए समिति 2200 छोटी गणेश प्रतिमाएं बनाकर लोगों को भेंट करेगी.

कोरोना काल में मूर्तिकारों को भारी नुकसान हुआ है

मूर्तिकारों को मिल रहा रोजगार

मूर्तिकारों का व्यापार सार्वजनिक पंडालों पर ज्यादा निर्भर रहता है. लेकिन इस बार सार्वजनिक गणेश प्रतिमाएं स्थापित नहीं हो रही हैं. इसलिए सामाजिक संस्था गणराज सोशल वेलफेयर सोसाइटी और केकेएफ ने मूर्तिकारों को आर्थिक सहायता मिल सके. इस उद्देश्य शहर के ही कुम्हारों को 2200 सौ छोटी मूर्तियां बनाने का आर्डर दिया है, जिससे वह लोगों को भेंट करेंगे.

छिंदवाड़ा के महाराजा के लिए हो रहे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

कोरोना काल में सरकार की गाइडलाइन का पालन हो सके इसलिए समिति ने ऑनलाइन लिंक जारी कर लोगों से गणेश प्रतिमा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. लिंक पर रजिस्ट्रेशन के बाद समिति लोगों के घर पहुंचकर मास्क सैनिटाइजर मेडिकेटेड साबुन के साथ गणेश प्रतिमा भेंट करेगी.

समिति के लोगों ने बताया कि छिंदवाड़ा के महाराजा जिले ही नहीं प्रदेश के लोगों के लिए आस्था का केंद्र हैं, लेकिन इस बार पंडाल पर नहीं विराजने के चलते उन्होंने महाराजा को घर-घर पहुंचाने का निर्णय लिया है. ताकि लोगों की आस्था भी पूरी हो सके और मूर्तिकारों को आर्थिक सहायता भी हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details