छिंदवाड़ा। जिले में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है, जिसके चलते शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश के दौरान सुकूलुटाना में स्थित एक मकान का छज्जा अचानक गिर गया. जिसके कारण दो लोगों को चोटें आई हैं. गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. छज्जा के अचानक भरभरा कर गिर जाने के कारण अब पूरा परिवार दहशत में जीने को मजबूर है. पीड़ित परिवार ने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार भी लगाई है. जिले में शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त- व्यस्त कर दिया है.
छिंदवाड़ाः बारिश के दौरान गिरा मकान का छज्जा, दो लोग घायल - Two people suffered injuries due to fall in the house
छिंदवाड़ा जिले में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है. शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश के चलते सुकूलुटाना में स्थित एक मकान का छज्जा अचानक गिर गया. जिसके कारण दो लोगों को चोटें आई हैं
छिंदवाड़ा में बारिश के चलते एक व्यक्ति के घर का छज्जा गिरा
हालांकि बारिश के मौसम में अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन मानसून के पहुंचने से पहले ही इस तरह की घटना सामने आई है .परिवार के सदस्यों ने सरकार से आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि, लॉकडाउन के चलते वो आर्थिक संकट से जूझ रहे थे. अब उनका घर का छज्जा गिर जाने से उनकी मुसीबत और बढ़ गई है.