मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन रैन बसेरे को बना रहा क्वॉरेंटाइन सेंटर, लोगों ने जताया विरोध

छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में प्रशासन रैन बसेरा को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए रिजर्व किया गया है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज कराते हुए इस निर्णय को वापस लेने की मांग की है.

Opposition to make Ran Basera a quarantine center
रैन बसेरा को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का विरोध

By

Published : Aug 8, 2020, 6:47 PM IST

छिंदवाड़ा।अमरवाड़ा नगर के तालाब रोड पर बने रैन बसेरा को शासन द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने को लेकर रिजर्व किया गया है. यहां बाहर से आने वालों को रखा जाएगा जिसके लिए नगर पालिका द्वारा सेंटर की साफ-सफाई कराई जा रही है. वहीं प्रशासन के इस निर्णय पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है. जिसके बाद वार्ड वासियों ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि क्षेत्र में क्वॉरेंटाइन सेंटर नहीं बनाया जाए.

रैन बसेरा को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का विरोध

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन चाहे तो शहर से दूर छात्रावासों में सामुदायिक भवनों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जा सकता है. लोगों के मुताबिक रैन बसेरा में बाहर से आए हुए लोगों को रखा जाएगा और कौन कहां से कैसा आया जिसको लेकर स्थानीय लोग भयभीत है.

वार्ड वासियों ने रैन बसेरा को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जाने पर कहा कि इससे क्षेत्र में एक डर बन जाएगा और दिन भर आवागमन बना रहेगा. इसलिए रहवासी क्षेत्र को छोड़कर क्वॉरेंटाइन सेंटर शहर के बाहर बनाया जाए. वहीं इस मामले तहसीलदार रेखा देशमुख ने लोगों को आश्वस्त किया है कि उच्च अधिकारियों से चर्चा करके निर्णय लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details