मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Aug 21, 2020, 9:46 PM IST

ETV Bharat / state

पॉलिथीन बैन की मुहिम फिर शुरु, नगर निगम की टीम ने की कार्रवाई

जिले में पॉलिथीन बैन है, लेकिन दुकानदार पॉलिथीन का उपयोग कर रहे हैं. नगर निगम ने पॉलिथीन का उपयोग करने वालों पर कार्रवाई की है. एक बार फिर से नगर निगम एक्शन में दिखाई दे रहा है.

Polythene ban campaign
पॉलिथीन बैन की मुहिम

छिंदवाड़ा । स्वच्छता को लेकर छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमण के पहले पॉलिथीन बैन कर दी गई थीं, लेकिन फिर भी कई जगह खुले आम पॉलिथीन का उपयोग किया जा रहा है, जिसके बाद नगर निगम अब फिर एक्शन में नजर आ रहा है. नगर निगम के सहायक आयुक्त ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत पॉलिथीन को उपयोग नहीं करने को लेकर जन जागरण अभियान चलाया गया था.

पॉलिथीन बैन की मुहिम

निगम का कहना है कि कोरोना के चलते इस ओर ध्यान नहीं दे पा रहे थे और अब फिर से निगम पॉलिथीन को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने लगा है और पॉलिथीन को बैन कर रहा है. स्वच्छता सर्वेक्षण में पूरे देश में छिंदवाड़ा जिले को 16वां स्थान हासिल है, वहीं मध्यप्रदेश में 5वां स्थान प्राप्त हुआ है.

नगर निगम ने कई दुकानों से पॉलिथीन जब्त भी की. अब फिर नगर निगम ने लोगों को जागृत करने का अभियान शुरू कर दिया है और जहां पर दुकानों में पॉलिथीन दिख रही हैं उन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details