मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जेलर की मौत, राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार - Jailer's death

छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जिला जेल के जेलर की मौत हो गई. जिनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है. इस दौरान कोरोना के नियमों का भी विशेष ख्याल रखा गया है.

the-jailer-was-cremated-with-state-honors-in-chhindwara
जेलर आरके त्रिपाठी

By

Published : Sep 15, 2020, 4:32 PM IST

छिन्दवाड़ा। जिला जेल के जेलर आर के त्रिपाठी की कोरोना से मौत हो जाने के बाद उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ स्थानीय मोक्षधाम में किया गया. बता दें कि 24 अगस्त को जेलर राज कुमार त्रिपाठी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. जिसे बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके चलते बीती रात उनकी मौत हो गई है.

राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार

दरअसल जेलर को कोरोना के साथ ही दूसरी बीमारी होने के कारण आरके त्रिपाठी की हालत और भी नाजुक हो गए थे. कल रात उन्होंने जिला अस्पताल में अंतिम सांस ली. जिसके बाद स्थानीय मोक्षधाम में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान पुलिस बैंड के जवानों और सलामी देने वाले जवानों ने पीपीई किट पहनी थी, जिससे कि संक्रमण ना फैल सके और नियम और कायदों का पालन भी हो सके. बता दें कि छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में जेलर की मौत के साथ ही 16 लोगों की अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details