छिंदवाड़ा। जिले भर में पानी को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है, छिंदवाड़ा से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, बिसापुर कला गांव के लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, सरपंच ने बताया कि लगभग 30 से 45 दिनों में 1 वार्ड में एक बार पानी की सप्लाई की जाती है, जिसे लोग इकट्ठा कर 25 - 30 दिन तक अपना काम चलाते हैं.
छिंदवाड़ा: बिसापुर कला में पानी की भारी किल्लत, महीने में एक बार होती है सप्लाई
छिंदवाड़ा से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, बिसापुर कला गांव के लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.मुख्यमंत्री कमलनाथ जब सांसद थे, तब उन्होंने बिसापुर कला को गोद लिया था.
पानी की भारी किल्लत
⦁ पेयजल की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं ग्रामीण
⦁ पीएचई को दिया गया 1 करोड़ 87 लाख का बजट
⦁ इस गांव को सांसद रहते कमलनाथ लें चुके हैं गोद
⦁ पानी की समस्या से जूझ रहे लोग कर रहे है बारिश का इंतजार
मुख्यमंत्री कमलनाथ जब सांसद थे, तब उन्होंने बिसापुर कला को गोद लिया था. गांव के सरपंच ने बताया पहले भी पानी की भारी किल्लत थी और अभी भी पानी की समस्या बनी हुई है. लोग उम्मीद भरी निगाहों से बारिश का इंतजार कर रहे हैं.