मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सब्जी मंडी में उमड़ रही लोगों की भीड़, लॉकडाउन के नियमों का हो रहा उल्लंघन - छिंदवाड़ा

लोगों की रोजमर्रा की चीजें उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन लगातार हर मुमकिन कोशिश में लगा हुआ है. वहीं उन्हें घरों तक सब्जी मिल पाए ये लगातार व्यवस्थाएं बनाने को लेकर परिवर्तन किया जा रहा है.

The exercise of making arrangements in the wholesale vegetable market continues,
थोक सब्जी मंडी में लगातार व्यवस्था बनाने की कवायद जारी

By

Published : Mar 27, 2020, 8:05 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 11:49 PM IST

छिंदवाड़ा: गुरैया रोड स्थित थोक सब्जी मंडी का समय लॉकडाउन के चलते सुबह 9 से 12 बजे तक रखा गया है. जिसके बाद मंडी खुलते ही हालत बिगड़ गये. फुटकर विक्रेताओं के मंडी में प्रवेश बढ़ने के कारण एक बार पुलिस को बंद करना पड़ा था. आज सब्जी मार्केट में थोड़ा सा नियंत्रण दिखा. वहीं अभी भी लोग पर्याप्त दूरी नहीं बना पा रहे हैं.

थोक सब्जी मंडी में लगातार व्यवस्था बनाने की कवायद जारी

सब्जी मंडी के अध्यक्ष का कहना है कि थोक व्यापारी और किसानों के लिए पास जारी करना चाहिए. साथ ही उपज मंडी के सचिव ने बताया कि लगातार मंडी में व्यवस्था बनाने की कोशिश की जा रही है. मंडी में आने वाले लोग उचित दूरी पर खड़े रहे. इसको लेकर लगातार काम किया जा रहा है. आगामी समय तक कड़ाई से पालन शुरू हो जाएगा. साथ ही लोगों को जो रोजमर्रा की चीजें घर पर सब्जियां उपलब्ध करा दी जा रही हैं. लगातार लोगों को जानकारी दी जा रही कि किस प्रकार वहां एक पर्याप्त दूरी रखें और मास्क और साबुन से हाथ धोए.

Last Updated : Mar 27, 2020, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details