छिंदवाड़ा। जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के पालन के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली है, ताकि लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कारवाई की जा सके. नगर निरीक्षक शशि विश्वकर्मा के मुताबिक ड्रोन से निगरानी की जाएगी और जो बेवजह सड़कों पर घूमता नजर आएगा, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. इससे पहले अमरवाड़ा पुलिस ने बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कारवाई करते हुए 80 के करीब वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की थी.
छिंदवाड़ा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर - District administration
छिंदवाड़ा जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखने का फैसला किया है. जो व्यक्ति बेवजह घूमता पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ड्रोन कैमरे से निगरानी
नगर निरीक्षक शशि विश्वकर्मा ने बताया कि, अमरवाड़ा में लॉकडाउन के दौरान नगर के मुख्य मार्गों और सभी वार्डों में ड्रोन कैमरे के जरिए रिकॉर्डिंग कराई जाएगी. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, नागरिक अपने घरों में ही रहें. शासन के नियमों का पालन करें, साथ ही शासन का सहयोग करें.
Last Updated : Apr 16, 2020, 2:39 PM IST