छिंदवाड़ा। प्याज की कीमतों ने आम आदमी को रुला दिया है. प्याज कई जगहों पर 150 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है. छोटे व्यापारियों ने तो प्याज लाना ही बंद कर दिया है. उनका कहना है कि वह प्याज लाते हैं तो अधिकांश प्याज खराब हो जाती हैं और जो बचते हैं उसे ग्राहक महंगा होने के चलते खरीदते नहीं. कुछ ग्राहक प्याज खरीदते भी हैं तो, बहुत कम मात्रा में. वहीं सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक प्याज महंगा होने के कारण अब लोग इसका उपयोग कम कर रहे हैं. इसका असर सब्जियों की बिक्री पर भी देखा जा सकता है.
दुकानों से गायब होने लगी प्याज
प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. जो कभी 35 से 60 किलो तक मिलते थे, वे अब 130 से 150 किलो तक बिक रहे हैं. हालात को देखते हुए सब्जी व्यापारियों ने प्याज रखना ही बंद कर दिया है. वहीं छोटे व्यापारी कहते हैं कि, हम प्याज खरीदकर तो ले आते हैं, लेकिन लोग इन्हें खरीदने से बच रहे हैं.
गृहणियों की रसोई का बिगड़ा बजट