मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रात में दुकान खोलना दुकानदार को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया मामला दर्ज - chhindwara news

छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में प्रशासन के नियमों को न मानने वाले दुकानदारों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर दुकान को सील कर दिया है.

Case filed against shopkeeper for opening shop at night in chhindwara
रात में दुकान खोलने पर दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Jun 1, 2020, 9:49 AM IST

छिंदवाड़ा।जिले के पांढुर्णा में लॉकडाउन के नियमों का पालन न करना एक दुकानदार को महंगा पड़ गया. पुलिस ने रात में दुकान खोलने और बिना मास्क पहने सामान बेचने पर दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही दुकान को सील कर दिया गया है.

दरअसल लॉकडाउऩ के चौथे चरण में प्रशासन ने शर्तों के साथ दुकान खोलने की अनुमति दी है, लेकिन इसके बाद भी दुकानदार रात 8.30 बजे तक अपनी दुकान खोलकर बिक्री कर रहा था. इस दौरान न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था और न ही दुकानदार ने मास्क लगा रखा था. जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ कई मामलों में एफआईआर दर्ज की है.

पांढुर्णा थाने के सब इंस्पेक्टर डीएस मार्को के मुताबिक शिवाजी वार्ड स्थित किराना स्टोर नियमों के खिलाफ रात में भी संचालित की जा रही थी. साथ ही कोरोना सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था. जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की और दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं दुकानदार को आगे ऐसा नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details