छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में उथल-पुथल मची हुई है, वहीं देश में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं. तो वहीं छिंदवाड़ा जिले के पंचायत गुरैया ढाना के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में बाहर से लोग आ रहे हैं लेकिन उनका व्यवस्थित चेकअप नहीं हो रहा हैं
ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, बाहर से आए लोगों का नहीं हुआ चेकअप - प्रशासन सक्रिय भूमिका
कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में उथल-पुथल मची हुई है वहीं देश में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं.
ग्रामीणों का आरोप, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
'नहीं हुआ बाहर से आए लोगों का इलाज'
छिंदवाड़ा में अभी तक 2 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से एक मरीज की जान भी जा चुकी है. वहीं शहरों में सेनिटाइजेशन चल रहा है, वहीं गोरिया सब्जी मंडी से कुछ दूरी पर गोरिया ढाना में ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में सेनिटाइजेशन करने अभी तक कोई नहीं आया. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके गांव में बाहर काम करने गए 10-12 लोग आए हैं. उनका भी चेकअप नहीं हुआ है.