छिंदवाड़ा।चांद थाना इलाके में महाशिवरात्रि (mahashivratri 2023) का पर्व विवादों के बीच मना. यहां लालगांव में निकाली जा रही शोभायात्रा में बज रहे साउंड सिस्टम को लेकर तनाव की स्थिति बन गई. जानकारी के मुताबिक, लालगांव में शनिवार को भगवान शिव और माता पार्वती की झांकी के साथ जुलूस की शक्ल में शोभायात्रा निकाली जा रही थी. जब ये धार्मिक यात्रा एक समुदाय विशेष के इलाके से निकल रही थी, तभी कुछ स्थानीय युवकों ने इसके साथ चल रहे डीजे को बंद कराने की बात कही.
MP News Live: जबलपुर में पार्किंग को लेकर विवाद, लोगों ने भाजपा के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष को पीटा
डीजे बंद कराने को लेकर बढ़ा विवाद :शोभायात्रा में शामिल लोगों ने डीजे बंद करने से मना किया तो एक युवक ने माइक और साउंड सिस्टम तोड़ दिया. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. बहस बढ़ते-बढ़ते विवाद में बदल गई. हंगामा देर तक चलने से किसी ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी. पुलिस थाना चांद को दिए गए आवेदन में हिंदू संगठनों ने बताया है कि दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा शोभायात्रा को रोककर अपशब्दों का प्रयोग किया गया. इससे मना करने पर माइक तथा साउंड सिस्टम तोड़ दिया गया. इन संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. आक्रोशित लोगों ने पुलिस थाने का घेराव कर चक्काजाम भी किया. इस पूरे वाद-विवाद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Neemuch Foohad Dance : भजन संध्या में खुलेआम परोसी गई फूहड़ता, जिम्मेदारों की उपस्थिति में लगे अश्लील ठुमके, वीडियो वायरल
आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग :मामले में कड़ा रुख दिखाते हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवकों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की मांग की है. चौरई के पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे के नेतृत्व में इन संगठनों का कहना है कि आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाए जाने चाहिए. इस मामले को लेकर चौरई एसडीओपी पीएस बालरे ने बताया कि एक पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर मामले को संज्ञान में लिया गया है. जांच में जो दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. पुलिस द्वारा इस संबंध में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है.