मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नौतपा में 43 डिग्री पहुंचा छिंदवाड़ा का तापमान, शहर की प्यास बुझाने को नगर पालिका तैयार

छिंदवाड़ा में नौतपा के दौरान तापमान दोपहर के वक्त 42 से 43 डिग्री तक पहुंच जाता है, प्रचंड गर्मी को देखते हुए नगर पालिका ने पूरे शहर में प्याऊ की व्यवस्था की है.

temperature reached 43 degree
गर्मी से छिंदवाड़ा बेहाल

By

Published : May 27, 2020, 5:40 PM IST

Updated : May 28, 2020, 12:40 AM IST

छिंदवाड़ा। नौतपा के चलते गर्मी ने सितम ढाना शुरू कर दिया है. दोपहर के वक्त पारा लगभग 42 से 43 डिग्री तक रहता है, लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद जनता रोजमर्रा के काम के लिए बाहर निकल रही है. वहीं शहर में गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत न हो, इसके लिए नगर पालिका ने पूरी तैयारी कर ली है.

छिंदवाड़ा में नौतपा में 43 डिग्री पहुंचा तापमान

लोगों को पीने का पानी मिल सके, इसके लिए नगर पालिका कमिश्नर राजेश शाही ने बताया कि हर साल जहां प्याऊ बनाए जाते थे, वहां पर पानी की व्यवस्था कर दी गई है. छिंदवाड़ा में गर्मी को देखते हुए नगर पालिका निगम की तरफ से पानी की आपूर्ति को लेकर लगातार कदम उठाए जा रहे हैं.

कमिश्नर ने बताया कि 90% क्षेत्र में पाइप लाइन के जरिए पानी सप्लाई की जा रही है, जबकि अवैध कॉलोनी या दूर-दराज बसे घरों तक पानी पहुंचाना संभव नहीं है, फिर भी वहां पर टैंकरों के जरिए पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.

गर्मी से छिंदवाड़ा बेहाल

कमिश्नर ने बताया कि लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद अब सड़कों पर वापस आवागमन शुरू हो गया है, जहां प्याऊ रखे जाते थे, वहां पर पानी की व्यवस्था कर दी गई है, जिससे नौतपा में लोगों को गर्मी से राहत मिल सके.

Last Updated : May 28, 2020, 12:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details