छिंदवाड़ा। नौतपा के चलते गर्मी ने सितम ढाना शुरू कर दिया है. दोपहर के वक्त पारा लगभग 42 से 43 डिग्री तक रहता है, लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद जनता रोजमर्रा के काम के लिए बाहर निकल रही है. वहीं शहर में गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत न हो, इसके लिए नगर पालिका ने पूरी तैयारी कर ली है.
लोगों को पीने का पानी मिल सके, इसके लिए नगर पालिका कमिश्नर राजेश शाही ने बताया कि हर साल जहां प्याऊ बनाए जाते थे, वहां पर पानी की व्यवस्था कर दी गई है. छिंदवाड़ा में गर्मी को देखते हुए नगर पालिका निगम की तरफ से पानी की आपूर्ति को लेकर लगातार कदम उठाए जा रहे हैं.