मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निगम का कर वसूली का नया तरीका, ढ़ोल नगाड़ों के साथ घर पहुंच रही टीम - tax chori

जिले में कर वसूली का निगम द्वारा एक अनूठा तरीका निकाला गया है. नगर परिषद बड़कुही में कर वसूली को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी गीता माझी के नेतृत्व में टीम बनाकर बकायेदारों के घर जाकर वसूली की जा रही है. इतना ही नहीं परिषद के कर्मचारी बकायेदारों के घर पर ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंच रहे है.

Taxpayers paying unpaid taxes soon.
कर वसूली का नया तरीका

By

Published : Mar 10, 2021, 7:50 PM IST

छिन्दवाड़ा। जिले में कर वसूली का निगम द्वारा एक अनूठा तरीका निकाला गया है. नगर परिषद बड़कुही में कर वसूली को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी गीता माझी के नेतृत्व में टीम बनाकर बकायेदारों के घर जाकर कर वसूली की जा रही है. इतना ही नहीं परिषद के कर्मचारी बकायेदारों के घर पर ढोल-नगाड़ो के साथ पहुंच रहे हैं. नोटिस देने के बावजूद जो लोग कर जमा नहीं कर रहे है उनके घर जाकर टीम द्वारा कर वसूली की जा रही है.

कर वसूली का नया तरीका

निगम के इस तरीके को अपनाने का मकसद लोगों को जागरुक करना है. साथ ही उन्हे कर चोरी को लेकर आगाह करना भी. लोग निगम की इस कोशिश के बाद बड़ी संख्या में निगम कार्यालय में जाकर टैक्स भर रहे हैं. क्योंकि उन्हे अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा खोने का डर सता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details