मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागौन की लकड़ी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, वाहन भी जब्त - Teak wood smuggler

वन अधिकारियों ने सागौन की लकड़ी की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को वाहन के साथ गिरफ्तार किया है ,जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गए.

Teak wood smuggler arrested with vehicle in chhindwara
सागौन की लकड़ी के तस्कर वाहन के साथ गिरफ्तार

By

Published : Jan 10, 2020, 2:32 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 3:17 PM IST


छिंदवाड़ा। परासिया के वन अधिकारियों ने सागौन की लकड़ी की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को वाहन के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, साथ ही फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

सागौन की लकड़ी के तस्कर वाहन के साथ गिरफ्तार

इस मामले पर वन विभाग की रेंजर अलका भूरिया का कहना है कि वन विभाग की टीम बाघ बर्दिया वन क्षेत्र में गश्त कर रही थी, उस दौरान एक वाहन सौगान की लकड़ी ले जाते हुए दिखा. जिसे वन विभाग की टीम ने तत्काल जब्त कर लिया. वहीं 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, जंगल में अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी करते हुए इससे पहले भी एक वाहन को पकड़ा था. लिहाजा वन विभाग की टीम लकड़ी के तस्करों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. करोड़ों रुपए की कीमत वाली सागौन की लकड़ियों का अंधाधुंध कारोबार चल रहा है. जहां एक तरफ सरकार सागौन के पेड़ लगाने के लिए करोड़ों रुपए देती है, वहीं दूसरी तरफ तस्करी बढ़ती जा रही है. जिसमें बड़े पैमाने पर सागौन लकड़ी की तस्करी हो रही है.

Last Updated : Jan 10, 2020, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details