मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा:दो शिक्षकों पर लगा दो साल का बैन, परीक्षा कार्यों में नहीं हो सकेंगे शामिल - Chhindwara

छिंदवाड़ा जिले में 21 जून को 12वीं की बोर्ड परीक्षा थी, इस परीक्षा में जमकर नकल कराई गई थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था, इस वीडियो के सामने आने के बाद, जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा केंद्र अध्यक्ष और सहायक परीक्षा केंद्र अध्यक्ष पर 2 साल का बैन लगा दिया है, दोनों ही अध्यापक अब दो सालों तक किसी भी परीक्षा कार्यों में शामिल नहीं हो सकेंगे.

teachers-will-not-involved-in-exam-work
दो साल तक नहीं होंगे परीक्षा कार्यों में शामिल

By

Published : Oct 25, 2020, 1:09 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में 21 जून को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में नकल का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद संभाग कमिश्नर महेश चंद चौधरी ने जांच के आदेश दिए थे, और जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था. जहां अब दो शिक्षकों को 2 साल तक परीक्षा के किसी कार्य में शामिल नहीं करने के आदेश दिया गए हैं.

यह है पूरा मामला:- 12वीं बोर्ड में नकल का वीडियो हुआ वायरल, संभागीय कमिश्रर ने दिए जांच के आदेश

जिले में 12वीं कक्षा की परीक्षा 21 जून को कराई जा रही थी. अमरवाड़ा में एक निजी स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा के कुछ दिनों बाद इस परीक्षा केंद्र में नकल करने का वीडियो वायरल हुआ था. परीक्षा कक्ष में कोई शिक्षक नहीं दिख रहा था और बेरोकटोक बच्चे आपस में बात कर रहे थे. जिसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा केंद्र अध्यक्ष और सहायक परीक्षा केंद्र अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उनके जवाब के बाद कार्रवाई करते हुए परीक्षा केंद्र अध्यक्ष और सहायक केंद्र अध्यक्ष को 2 साल के लिए परीक्षा कार्यों में शामिल नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details