मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षकों पर फर्जी फोटो दिखाकर अधिकारियों को गुमराह करने का आरोप, 3 निलंबित - 3 शिक्षक निलंबित

छिंदवाड़ा में 3 शिक्षकों पर अधिकारियों को एडिटेड फोटो दिखाकर गुमराह करने का आरोप लगा है. दरअसल शिक्षकों को स्कूल की रंगाई-पुताई करके सबूत के तौर पर फोटो अपलोड करना था लेकिन वो स्कूल की रंगाई-पुताई न कर के उसकी जगह फर्जी फोटो अपलोड कर दिया.

NS Barkade, Assistant Commissioner
एन एस बरकड़े, सहायक आयुक्त

By

Published : Jan 21, 2021, 11:15 PM IST

छिंदवाड़ा। मामला जिले की एक माध्यमिक स्कूल की है, जहां शिक्षकों पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा है. दरअसल शिक्षकों को स्कूल की रंगाई-पुताई करके सबूत के तौर पर फोटो अपलोड करना था लेकिन वो स्कूल की रंगाई-पुताई न कर के उसकी जगह फर्जी फोटो अपलोड कर दिया. इस मामले में जिले के हर्रई में पटनिया के माध्यमिक स्कूल के शिक्षक माखनलाल काकोडिया, कुकरेपानी के प्राथमिक शिक्षक नन्हे भैया और बम्हारी के प्राथमिक शिक्षक जगदीश नागोतिया शामिल हैं.

3 शिक्षकों को किया निलंबित

जब अधिकारियों ने फील्ड वेरिफिकेशन कराया तो पूरा मामला सामने आया जिसके बाद सहायक आयुक्त एनएस बरकड़े ने 3 शिक्षकों को निलंबित कर दिया और उसके खिलाफ कार्रवाई को आदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details