छिंदवाड़ा। मामला जिले की एक माध्यमिक स्कूल की है, जहां शिक्षकों पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा है. दरअसल शिक्षकों को स्कूल की रंगाई-पुताई करके सबूत के तौर पर फोटो अपलोड करना था लेकिन वो स्कूल की रंगाई-पुताई न कर के उसकी जगह फर्जी फोटो अपलोड कर दिया. इस मामले में जिले के हर्रई में पटनिया के माध्यमिक स्कूल के शिक्षक माखनलाल काकोडिया, कुकरेपानी के प्राथमिक शिक्षक नन्हे भैया और बम्हारी के प्राथमिक शिक्षक जगदीश नागोतिया शामिल हैं.
शिक्षकों पर फर्जी फोटो दिखाकर अधिकारियों को गुमराह करने का आरोप, 3 निलंबित
छिंदवाड़ा में 3 शिक्षकों पर अधिकारियों को एडिटेड फोटो दिखाकर गुमराह करने का आरोप लगा है. दरअसल शिक्षकों को स्कूल की रंगाई-पुताई करके सबूत के तौर पर फोटो अपलोड करना था लेकिन वो स्कूल की रंगाई-पुताई न कर के उसकी जगह फर्जी फोटो अपलोड कर दिया.
एन एस बरकड़े, सहायक आयुक्त
3 शिक्षकों को किया निलंबित
जब अधिकारियों ने फील्ड वेरिफिकेशन कराया तो पूरा मामला सामने आया जिसके बाद सहायक आयुक्त एनएस बरकड़े ने 3 शिक्षकों को निलंबित कर दिया और उसके खिलाफ कार्रवाई को आदेश दिया.