मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चाय बेचने वाले ने किया ऐसा काम, जानकर हैरान रह जाएंगे आप - कलेक्ट्रेट परिसर में चाय

छिंदवाड़ा में चाय बेचने वाले पवन पाल स्वच्छता के लिए एक अनोखा मिसाल बना. पवन पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में प्लास्टिक की जगह खुद के पैसे से चीनी मिट्टी की कप खरीदकर लोगों को चाय पिलाता है.

चाय वाला बना स्वच्छता की अनोखी मिसाल

By

Published : Aug 3, 2019, 2:39 AM IST

छिंदवाड़ा। पूरे देश में भले ही पर्यावरण को बचाने और स्वच्छता के लिए सरकार कई जतन कर रही हो लेकिन फिर भी कई सरकारी दफ्तरों में प्लास्टिक का उपयोग अभी भी हो रहा है. छिंदवाड़ा के कलेक्टर ऑफिस में चाय बेचने वाले एक युवक ने ऐसा कुछ किया जिसे जान कर हैरान हो जाएंगे आप.

चाय वाला बना स्वच्छता की अनोखी मिसाल


पवन पाल नाम का युवक छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर के सामने चाय की दुकान लगाता है और कलेक्ट्रेट परिसर से जब भी कोई आवाज लगाता है तो तुरंत चाय लेकर अधिकारियों के सामने हाजिर हो जाता है. पहले तो प्लास्टिक के कप में अधिकारियों को चाय पिलाता था. चाय पीने के बाद प्लास्टिक के कप परिसर में इधर-उधर फेंक दिए जाते थे. जिसके बाद पवन को लगा कि जरा से फायदे के चलते कलेक्ट्रेट परिसर में गंदगी फैल रही है.

अपनी कमाई से दफ्तरों में बांटे कप
चाय बेचने वाले पवन ने कलेक्ट्रेट परिसर की कई दफ्तरों में अपनी कमाई से करीब 3 हजार कीमत के 200 चीनी मिट्टी के कप अधिकारियों को दिए. पवन अब उन्हीं कपों में अधिकारियों को चाय पिलाता है.
पवन पाल का कहना है कि उसे लगा कि प्लास्टिक लोगों की सेहत के लिए खराब तो है ही साथ ही इससे गंदगी भी फैल रही थी इसलिए उसने सरकारी दफ्तरों में चीनी मिट्टी के कप दिए ताकि अधिकारी कर्मचारी उनका उपयोग कर सकें. इस पहल की अधिकारी कर्मचारी भी सराहना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details