मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शत्रुघ्न सिन्हा पर बीजेपी नेता भौमिक का तंज, कहा- मनोइच्छा पूरी नहीं हुई, तो कांग्रेस की कर रहे तारीफ - kamalnath

लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भौमिक ने कहा कि बीजेपी की प्रदेश और छिंवदाड़ा में अच्छी तैयारी है. भौमिक ने दावा किया है कि बीजेपी छिंदवाड़ा लोकसभा और विधानसभा सीट जीतेगी.

बीजेपी नेता तपन भौमिक

By

Published : Apr 27, 2019, 6:08 PM IST

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा पहुंचे बीजेपी नेता तपन भौमिक ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुये शत्रुघ्न सिन्हा पर तंज कसा है. भौमिक ने कहा कि जब शत्रुघन सिन्हा कि मनोइच्छा पूरी नहीं हुई तो वह कांग्रेस में जाकर कांग्रेस तारीफ कर रहे हैं. भौमिक का आरोप है कि कांग्रेस इस देश को पतन की ओर ले गयी. इसलिए जनता ने कांग्रेस को नकार दिया.

शत्रुघ्न सिन्हा पर बीजेपी नेता भौमिक का तंज

हेडगेवार और जिन्ना को लेकर दिये शत्रुघन सिन्हा के बयान पर भौमिक ने कहा कि जो वह बोल रहे हैं वो सरासर गलत है. तमन भौमिक ने कहा कि 'शत्रुघ्न सिन्हा जो बोल रहे हैं उसके पीछे क्या मंशा है, इस बात से मुझे कोई लेना देना नहीं है.' शत्रुघ्न सिन्हा के बयान पर सिसासत तेज हो गयी है.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भौमिक ने कहा कि बीजेपी की प्रदेश और छिंवदाड़ा में अच्छी तैयारी है. कमलनाथ समझ चुके हैं कि वह इस बार हारने वाले हैं. इसलिये घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं. भौमिक ने दावा किया है कि बीजेपी छिंदवाड़ा लोकसभा और विधानसभा सीट जीतेगी.

गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि 'कांग्रेस महात्मा गांधी से लेकर सरदार वल्लभभाई पटेल, मोहम्मद अली जिन्ना, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सुभाष चंद्र बोस से लेकर राहुल गांधी जैसे नेताओं की पार्टी है. जिनका देश के विकास और तरक्की के अलावा देश की आजादी में भी विशेष योगदान रहा है.' शत्रुघन सिन्हा सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के पक्ष में प्रचार करने छिंदवाड़ा पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details