मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ है तामिया, दूर दूर से घूमने आते हैं लोग - छोटा महादेव

छिंदवाड़ा से कुछ ही किलोमीटर दूर खूबसूरत पहाड़ी स्थल तामिया है. यह खूबसूरत पहाड़ी अपने प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण के लिए चर्चित है. जिसे जिले का हिल स्टेशन भी कहते हैं.

प्रकृति प्रेमियों की पसंद तामिया

By

Published : Sep 27, 2019, 12:09 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 1:57 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले से लगभग 45 किमी दूर खूबसूरत पहाड़ी स्थल तामिया है. यहां पर आने वाले पर्यटक इस खूबसूरत पहाड़ी की सैर करना खूब पसंद करते हैं. तामिया में सालभर पर्यटक का हुजूम लगा रहता है. यहां से महादेव, चौरा पहाड़ी और सतपुड़ा पहाड़ी श्रृंखला का अद्भुत नजारा दिखता है.

प्रकृति प्रेमियों की पसंद तामिया

तामिया में एक गुफा है जिसमें छोटे महादेव के दर्शन किए जा सकते हैं. छोटा महादेव तक जाने का दुर्गम मार्ग है. छोटा महादेव में प्राकृतिक रूप से अनेक जलस्त्रोत हैं. यहां पहाड़ियों से रिसकर आने वाला पानी चारों तरफ सुंदर मनोहारी दृश्य बनाता है. सालभर सैलानी झरना देखने छोटा महादेव पहुंचते हैं जहां उनका मन प्रसन्न हो जाता हैं. नए साल में यहां पर्यटक पिकनिक मनाने आते है. इसके अलावा यहां चीड पॉइंट, रातेड़, गैलडुब्बा, चिमटीपुर और गिरिजामाई जैसे छोटे-छोटे पर्यटन स्थल है.

तामिया में प्रकृति प्रेमी जरूर आते हैं. यहां से सूर्योदय और सूर्योस्त के दृश्य बहुत ही मनोरम दिखाई देते हैं. यह खूबसूरत पहाड़ी अपने प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण के लिए चर्चित है. जिले का हिल स्टेशन कहे जाने वाले तामिया में बड़ी संख्या में पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्यता का आनंद लेने और पिकनिक मनाने पहुंचते है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details