मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस वाले ने ही उड़ा लिए साथी पुलिसकर्मी के पैसे, आरोपी गिरफ्तार - छिंदवाड़ा पुलिस

सस्पेंड चल रहे एक पुलिस आरक्षक ने अपने ही साथी आरक्षक का एटीएम चोरी कर 25000 रुपए निकाल लिए. जब मामले की जांच की गई तो, आरोपी और उसके एक और साथी का नाम सामने आया. फिलहाल,आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

crime news
क्राइम न्यूज

By

Published : Jun 14, 2021, 6:45 AM IST

छिंदवाड़ा। चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड किए गए पुलिस आरक्षक ने अपने ही साथी का एटीएम चोरी कर पैसे निकाल लिए. जिसके बाद आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. फिलहाल, मामले में आगे की जांच जारी है.

दोस्त के एटीएम से उड़ाए पैसे
बता दें कि कोतवाली थाना टीआई मनीष राज भदोरिया ने बताया कि पुलिस आरक्षक हरिशंकर यादव ने कोतवाली में चोरी का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने शिकायत में कहा कि 7 जून को उसका एटीएम किसी ने चोरी कर लिया है और उसके खाते से 25000 रुपए निकाल लिए गए हैं, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच की. पुलिस लाइन में सस्पेंड चल रहे आरक्षक अर्पित शर्मा ने अपने साथी अभिषेक विश्वकर्मा के साथ मिलकर एटीएम चुराया और ऊंट खाना इलाके के एटीएम से पैसे निकाले थे.


सस्पेंड चल रहा था आरक्षक अर्पित शर्मा
आरक्षक अर्पित शर्मा को चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते सस्पेंड किया गया था, जिसके बाद से वह पुलिस लाइन में ही अटैच था. अर्पित ने अपने साथी के साथ मिलकर पहले आरक्षक हरिशंकर यादव का एटीएम चुराया. इसके बाद आरक्षक का मोबाइल लेकर उसके मोबाइल से ट्रांजैक्शन का मैसेज भी डिलीट कर दिया, ताकि उसे शक ना हो, लेकिन जब फरियादी आरक्षक बैंक गया तो उसे अपने खाते से पैसे निकालने की जानकारी मिली. जिसके बाद शक के आधार पर आरोपी आरक्षक से पूछताछ की गई.

पुलिस ने लाखों की चोरी का किया खुलासा, तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

आरोपी आरक्षक पर है मामले दर्ज
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी आरक्षक अर्पित शर्मा का पिछला भी आपराधिक रिकॉर्ड है. उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ मामले रतलाम जिले के थानों में भी दर्ज है, जिसकी वे रतलाम पुलिस से जानकारी ले रहे हैं. फिलहाल, आरोपी आरक्षक अर्पित शर्मा और उसके साथी अभिषेक विश्वकर्मा को न्यायालय में पेश करने के लिए जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details