मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उदय निधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान से कांग्रेस नहीं है सहमत, सुरेश पचौरी बोले-सभी धर्मों का सम्मान करती है पार्टी - छिंदवाड़ा में सुरेश पचौरी का बयान

Suresh Pachauri On Udhayanidhi Stalin: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वाले उदयनिधि स्टालिन ने किनारा कर लिया है. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो सभी धर्म को साथ लेकर चलती है और सभी धर्म का सम्मान करती है.''

Suresh Pachauri statement in Chhindwara
सुरेश पचौरी का बयान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 7:17 AM IST

Updated : Sep 23, 2023, 7:35 AM IST

सुरेश पचौरी का बयान

छिंदवाड़ा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने उदय निधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ''कहा है कि हमारी पार्टी और हमारे नेता राहुल गांधी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस पार्टी उनके विचारों से सहमत नहीं है. सुरेश पचौरी ने यह बाद छिंदवाड़ा में जन आक्रोश रैली के दौरान प्रेस कांफ्रेंस में कही.

उदयनिधि के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा:छिंदवाड़ा के कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान सुरेश पचौरी से ईटीवी भारत ने सवाल किया कि I.N.D.I.A. गठबंधन के सहयोगी दल डीएमके नेता उदय निधि स्टालिन ने सनातन विरोधी टिप्पणी की है. जिसके बाद भाजपा लगातार उन्हें घेर रही है और धर्म आचार्य भी अब कांग्रेस पर सवाल उठा रहे हैं. इस पर सुरेश पचौरी ने कहा कि ''कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो सभी धर्म को साथ लेकर चलती है और सभी धर्म का सम्मान करती है. हमारे गठबंधन के एक सहयोगी दल के नेता के बेटे ने यह टिप्पणी की है. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश और राहुल गांधी ने ट्वीट कर कह चुके हैं कि इससे कांग्रेस सहमत नहीं हैं.''

चुनावी फायदा लेने के लिए लाया गया महिला विधेयक:हाल ही में लाए गए महिला विधेयक बिल पर सुरेश पचौरी ने कहा कि ''उनकी सरकार के द्वारा यह बिल लाया गया था लेकिन किसी कारण बस पास नहीं हो पाया. सोनिया गांधी ने भी संसद में इसका समर्थन किया. बिल पास हो जाने के बाद अब सवाल यह उठता है कि आखिर लागू कब होगा, क्योंकि 2026 तक जनगणना नहीं होना है. उसके बाद ही इस बिल को लागू किया जाएगा. जिससे साफ जाहिर होता है कि मोदी सरकार ने 2024 के चुनाव को देखते हुए राजनीतिक लाभ की नजरिया से इस बिल को पास किया है.''

Also

जन आक्रोश यात्रा को मिल रहा समर्थन:सुरेश पचौरी ने कहा कि ''किसी भी प्रदेश की उन्नति को आर्थिक, सामाजिक, रोजगार व स्वास्थ्य सुविधाओं के आधार पर आंका जाता है.'' उन्होंने नीति आयोग का हवाला देते हुये कहा कि ''शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में मप्र देश में चौथे स्थान पर है. एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार दलित व आदिवासी अत्याचार में प्रदेश नम्बर एक पर है.'' आर्थिक स्थिति को लेकर कहा कि ''वर्ष 2014 के पूर्व प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 9 हजार 740 रुपये थी जो आज 7 से 8 हजार रुपये रह गई है. मनरेगा योजना की राशि का 75 प्रतिशत हिस्सा अनुपयोगी कर दी गई है. यही हाल अन्य योजनों के मदों का है किसी का मद कहीं और चला जाता है. जनाक्रोश यात्रा के दौरान आम जनता का खुलकर समर्थन मिल रहा है और वर्तमान की भाजपा सरकार से प्रताड़ित है.''

Last Updated : Sep 23, 2023, 7:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details