मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्यूबवेल और जलाशय हो रहे ओवरफ्लो, फिर भी पांढुर्ना के 30 वार्डों के लोगों को 3 दिन में मिलता है पानी - छिंदवाड़ा न्यूज

छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना में ट्यूबवेल 100 फीसदी भरने के बावजूद भी शहर के 30 वार्डों के लोगों को 3 दिन में पानी मिलता है.

chhindwara
पानी की समस्या

By

Published : Oct 13, 2020, 12:04 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 7:18 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्ना की जनता को बारिश के दिनों में भी 3 दिन बाद पीने का पानी नसीब होता है, तब जाकर लोगों की प्यास बुझती है. वार्ड की जनता ने नगर पालिका से हर एक दिन के अंतराल में पानी देने की मांग है. नगर पालिका के टैंकर वार्डों में जाकर घर-घर पानी दे रहे हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर पालिका एक ओर टैंकरों में डीजल फूंकर पानी दे रही है, वहीं दूसरी ओर जलाशय और ट्यूबवेल 100 फीसदी भरने के बावजूद 3 दिन बाद शहर के 30 वार्डों में पानी की सप्लाई की जा रही है.

पानी की समस्या

माह में 10 दिन नल, टैक्स पूरे माह का-

इस मामले में कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं, कांग्रेसियों का कहना है कि एक महीने में 30 दिन होते हैं, लेकिन नगर पालिका केवल 10 दिन नल से पानी की सप्लाई कर रही है. शहर में ऐसे कई वार्ड हैं, जहां लोगों को पानी नसीब नहीं होता है. जिससे उन्हें पानी को लेकर परेशान होना पड़ता है. वहीं वार्डवासियों ने इसका विरोध किया है, उनका कहना है कि नगर पालिका महीने भर में 10 दिन पानी की सप्लाई करती है, लेकिन टैक्स पूरे माह का लेते हैं. जिसको लेकर वार्डवासियों में आक्रोश बना हुआ है.

नगर पालिका के 36 ट्यूबवेल, 12 कुएं भी लबालब-

नगर पालिका के अधीन दो जलाशय के साथ-साथ कुल 36 ट्यूबवेल 24 घंटे पानी उगल रहे हैं. यही नहीं नगर पालिका के ऐसे 12 सरकारी कुएं हैं जो लबालब पानी से भरे हुए हैं. इसके बावजूद यहां 3 दिन बाद 30 वार्ड की जनता को पानी नहीं मिलना एक बड़ा सवाल बन गया है.

शहर के 30 वार्ड की जनता को 3 दिन बाद नल से पानी की सप्लाई पर कांग्रेस ने नगर पालिका को घेरा है और एक या दो दिन के अंतराल में पानी देने की मांग की है. उनका कहना है कि 7 दिन के अंदर मांग पूरी नहीं होती है, तो सभी कांग्रेस नेता और पार्षद नगर पालिका कार्यालय के सामने धरने पर बैठेंगे. कांग्रेस की इस चेतावनी से नगर पालिका घबरा गई और उन्होंने आनन फानन में एक दिन के अंतराल में पानी की सप्लाई करने की बात कही है.

Last Updated : Oct 13, 2020, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details