मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहर में हफ्तेभर से हो रही है दूषित पानी की सप्लाई, रहवासियों में आक्रोश - दुर्गंधयुक्त पानी की सप्लाई

नगर पालिक की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. अमरवाड़ा नगर परिषद में तकरीबन एक हफ्ते से दूषित दुर्गंधयुक्त पानी की सप्लाई हो रही है. गंदे पानी की सप्लाई को लेकर रहवासियों ने नराजगी जताई है.

दूषित पानी पीने को मजबूर लोग

By

Published : May 30, 2019, 2:57 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा नगर परिषद में तकरीबन एक हफ्ते से दूषित दुर्गंधयुक्त पानी की सप्लाई हो रही है. आलम ये है कि लोगों के घरों के बर्तनों में पानी के साथ मिट्टी आ रही है. इतना ही नहीं जिस पानी को जानवर भी नहीं पी रहे हैं, उस पानी को नगर पालिका लोगों के लिए सप्लाई कर रही है.

दूषित पानी पीने को मजबूर लोग

लोगों का आरोप है कि उपयंत्री कैथवास की लापरवाही और अनियमितताओं के चलते शहर में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है. लोगों का ये भी आरोप है कि पानी को बिना फिल्टर किए इसकी सप्लाई कराई जा रही है. जिसके चलते बीमारी होने की आशंका बढ़ती जा रही है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा. गंदे पानी को लेकर लोग नाराजगी जाहिर करने नगर पालिका पहुंचे. यहां लोगों ने दूषित पानी के खिलाफ विरोध जताया.

वहीं केवल एक अप्रशिक्षित कर्मचारी फिल्टर प्लांट संभाल रहा है. इतना ही नहीं ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से फिल्टर प्लांट में कार्य किया जा रहा है और अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की जा रही है. उद्घाटन से लेकर अभी तक जल आवर्धन योजना के तहत महज 1-2 वार्ड में पानी की सप्लाई शुरू हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details