मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में कराई गई पूरक परीक्षा, 517 में 444 छात्र हुए उपस्थित

कोरोना के बढ़ते संकट के बीच छिंदवाड़ा में माध्यमिक शिक्षा मंडल की पूरक परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमे कोरोना के मद्देनजर सारे एहतियात बरते गए. पढ़िए पूरी खबर..

supplementary examination of Mashim was conducted with precaution in Chhindwara
एहतियात के साथ कराई गई पूरक परीक्षा

By

Published : Sep 21, 2020, 7:55 PM IST

छिंदवाड़ा। कोरोना के बढ़ते संकट के बीच शहर में माध्यमिक शिक्षा मंडल की पूरक परीक्षाओं का आयोजन किया गया. कोरोना के मद्देनजर एतिहात बरतते हुए परीक्षा ली गई. जिले भर में आयोजित परीक्षा में कुल 517 छात्रों को बैठना था, लेकिन कोरोना संकट के कारण मात्र 444 छात्र ही उपस्थित हो पाए. हलांकि परिक्षा के दौरान परिक्षा केंद्र में पूरी तरह से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया गया.

छिंदवाड़ा में कराई गई पूरक परीक्षा

प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण को देखत हुए प्रशासन तरफ से दिए गए निर्देशों के अनुसार ही परीक्षाएं कराई जा रही हैं. इसी क्रम में सोमवार को उत्कृष्ट विद्यालय में दसवीं कक्षा के विज्ञान विषय के पूरक पेपर की परीक्षा कराई गए, जिसमें में 517 में से 444 बच्चे उपस्थित रहे. केंद्र निरीक्षक ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण एतिहात के अलावा परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को जागरुक भी किया जा रहे हैं.

छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमण की बात करें तो अभी तक जिले में कुल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 972 हो चुकी है. वहीं अभी तक 636 ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 319 है, जबकि अभी तक कोरोना से 17 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details