मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोपाल भार्गव के बयान पर मंत्री सुखदेव पांसे का निशाना,' बुजदिल हैं वो लोग, जो वीडियो लीक नहीं कर रहे'

पीएचई विभाग के मंत्री सुखदेव पांसे ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के वीडियो लीक करने के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वो बुजदिल लोग हैं, जो लीक नहीं कर रहे हैं. अगर उनके पास कोई वीडियो है तो उन्हें विपक्ष का दायित्व निभाना चाहिए.

Minister Sukhdev Panse's attack on Gopal Bhargava's statement
गोपाल भार्गव के बयान पर मंत्री सुखदेव पांसे का हमला

By

Published : Jan 26, 2020, 7:05 PM IST

Updated : Jan 26, 2020, 7:52 PM IST

छिंदवाड़ा। पीएचई विभाग के मंत्री सुखदेव पांसे ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के वीडियो लीक करने के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वो बुजदिल लोग हैं, जो लीक नहीं कर रहे हैं. अगर उनके पास कोई वीडियो है तो उन्हें विपक्ष का दायित्व निभाना चाहिए. उन्होंने सवाल पूछा है कि क्या भार्गव सेटिंग करने में लगे हैं?

गोपाल भार्गव के बयान पर मंत्री सुखदेव पांसे का निशाना

उन्होंने कहा कि चाहे किसी भी पार्टी के नेता हों, मुख्यमंत्री कमलनाथ गलत करने वाले को सजा देंगे और जो अच्छा काम करेंगे उन्हें सर माथे लगाएंगे. बता दें कि गोपाल भार्गव ने ट्वीट कर कहा था कि उनके परिचित के पास कई अधिकारियों के वीडियो हैं, जो ट्रैप में फंसे हैं और वीडियो के बदले करोड़ों रुपये देने के लिए तैयार हैं.

वहीं CAA के मुद्दे पर भी सुखदेव पांसे ने कहा कि इस कानून को लाने की अभी कोई आवश्यकता नहीं थी. बीजेपी ने देश के जरूरी मुद्दो से ध्यान भटकाने के लिए ये कानून लाया है और जनता को गुमराह कर रही है.

Last Updated : Jan 26, 2020, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details