मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौत, तीन पुलिसकर्मी गंभीर, कार में बैठे चोर सुरक्षित - छिंदवाड़ा अपडेट न्यूज

नागपुर-अब्दुल्लागंज नेशनल हाईवे (Nagpur-Abdullaganj National Highway) पर देर रात हुए सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौत (Sub Inspector died) हो गई. साथ ही तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल (Three policemen seriously injured) हो गए. पुलिस के साथ कार में दो चोर भी सवार थे जिन्हें कोई चोट नहीं आई है.

sub inspector dies in road accident
सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौत

By

Published : Sep 21, 2021, 11:39 AM IST

छिंदवाड़ा।नागपुर-अब्दुल्लागंज नेशनल हाईवे (Nagpur-Abdullaganj National Highway) पर बोथिया गांव के पास सोमवार रात 3 बजे पुलिस की कार खड़े ट्रक में जा घुसी. भीषण हादसे में बैतूल के पाढ़र चौकी प्रभारी (Padhar Outpost Incharge) की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक ASI, दो कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नागपुर (Nagpur) रेफर किया गया.

पांढुर्णा थाना प्रभारी राकेश भारती के मुताबिक पुलिसकर्मी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार करके लौट रहे थे. देर रात नेशनल हाईवे पर अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बैतूल कोतवाली थाने के अंतर्गत पाढ़र पुलिस चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर विनोद पिता शंकर यादव की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों आरोपी पीछे बैठे थे, इसलिए उन्हें चोट नहीं आई. घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया.

चोरी के आरोपियों को पकड़ने रायपुर गई थी पुलिस

पांढुर्णा थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि बैतूल के पाढ़र चौकी प्रभारी विनोद शंकर यादव, ASI दिलीप तांडेकर, आरक्षक नवीन रघुवंशी सहित एक आरक्षक चोरी के दो आरोपियों को पकड़ने रायपुर गए थे. सोमवार की रात को कार से लौट रहे थे. रात करीब 3 बजे रास्ते में छिंदवाड़ा में पांढुर्ना के बड़ चिचोली में खड़े ट्रक से उनकी कार टकराई. इसमें चौकी प्रभारी विनोद शंकर यादव की मौत हो गई. ASI दिलीप तांडेकर, सिपाही नवीन रघुवंशी सहित एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए.

तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर से टकराई, पीछे बैठी महिला हवा में उछली, फिर जो हुआ....Video देखें

दो दिन से रायपुर में थी टीम

पाढ़र चौकी प्रभारी विनोद शंकर यादव 4 सदस्यीय टीम के साथ चोरी के मामले में विवेचना करने रायपुर छत्तीसगढ़ गए थे. 2 दिन से टीम रायपुर में थी. वहां से दो आरोपी को हिरासत में लेकर बैतूल आ रहे रहे थे. चौकी प्रभारी ड्राइवर के बगल में बैठे थे. एएसआई और आरक्षक बीच की सीट पर और आरोपी गाड़ी में सबसे पीछे बैठे थे. हादसे में चौकी प्रभारी की मौत हो गई. एएसआई, दो आरक्षक घायल हुए है. आरोपी दोनों सुरक्षित है. दोनों पुलिस हिरासत में है.

- सिमाला प्रसाद, एसपी, बैतूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details