छिंदवाड़ा। चौरई में यश मेमोरियल कॉन्वेंट हाई स्कूल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. स्कूल प्रबंधन द्वारा10वीं बोर्ड के 45 परीक्षार्थियों की परीक्षा फीस माध्यमिक शिक्षा मंडल में जमा नहीं की गई, जिससे बच्चों के प्रवेश पत्र नहीं आए. इससे पहले स्कूल संचालक छात्रों को तारीख पर तारीख देते रहे.
फिर परीक्षा के तीन दिन पहले जब छात्रों ने प्रवेश पत्र की जिद पकड़ी तो संचालकों ने अभिभावकों को बुलवाकर प्रवेश पत्र नहीं आने की बात कही.जब अभिभावकों ने प्रवेश पत्र नहीं आने का कारण पूछा तो उन्होंने फीस जमा नहीं होना बताया. इस बात की जानकारी लगते हुए अभिभावक के साथ बच्चे भी वहां पहुंच गए. स्थिति बिगड़ते देख मौके पर पुलिस को लोगों ने पूरी घटना बताई. इसके बाद पुलिस स्कूल संचालकों को थाने ले गई और पूछताछ शुरू कर दी.
45 छात्रों को नहीं मिले एडमिट कार्ड