मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एजुकेशनल टूर पर अमरवाड़ा विकासखंड के स्कूलों के विद्यार्थी, छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में कार्यशाला - शैक्षणिक सांस्कृतिक वैज्ञानिक

अमरवाड़ा विकासखंड के सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों का दल मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा पहुंचा, जहां एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.

Students reached Chhindwara Medical College
स्कूली छात्र-छात्राओं को कराया शैक्षणिक भ्रमण

By

Published : Dec 23, 2019, 11:07 AM IST

छिंदवाड़ा। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत एजुकेशनल टूर का आयोजन किया गया. विद्यार्थियों को शैक्षणिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक रूप में ज्ञानवर्धक और व्यक्तित्व विकास के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भ्रमण का आयोजन किया गया. अमरवाड़ा विकासखंड के सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों का दल मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा पहुंचा, जहां एक कार्यशाला का आयोजन किया.

स्कूली छात्र-छात्राओं को कराया शैक्षणिक भ्रमण

मेडिकल कॉलेज के डीन गिरीश रामटेके ने बच्चों को संबोधित किया और मेडिकल फील्ड में करियर कैसे बनाएं, इसकी जानकारी दी गई. साथ ही विभिन्न रोगों के बारे में भी चर्चा की गई. साथ ही प्रोफेसर सरफराज खान और सहयोगियों द्वारा विद्यार्थियों को मेडिकल फील्ड की बरीकियों को बताया गया. इस बारे में उचित मार्गदर्शन दिया गया, इसके साथ-साथ बच्चों को विभिन्न विभाग के बारे में सूचना दी गई. साथ ही विद्यार्थियों को एनी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में भी विभिन्न मशीनों से परिचय कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details