मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन महीने से कॉलेज में प्रवेश के लिए भटक रहे छात्र, एडमिशन न मिलने पर होगी भूख हड़ताल - Amarwada, Chhindwara

छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा के शासकीय कॉलेज में इन दिनों छात्र परेशान हो रहे हैं. छात्र-छात्राएं एडमिशन के लिए करीब तीन महीनों से कॉलेज के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कॉलेज प्रंबधन उन्हें हर दिन कोई न कोई बहाना बना देता है.

कॉलेज में प्रवेश के लिए परेशान होते छात्र

By

Published : Sep 7, 2019, 8:45 PM IST

छिंदवाड़ा। स्कूल कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया को शुरु हुए दो महीने से भी ज्यादा का वक्त हो गया है. इसके बावजूद छात्र एड्मिशन के लिए दर दर भटक रहे हैं. ऐसा ही एक मामला छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा के शासकीय कॉलेज का है. यहां छात्र-छात्राएं एडमिशन के लिए करीब तीन महीनों से कॉलेज के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कॉलेज प्रंबधन उन्हें हर दिन कोई न कोई बहाना बना देता है.

कॉलेज में प्रवेश में मांग करते छात्र

एडमिशन न मिलने से छात्र परेशान नजर आ रे हैं. इस दौरान सैकड़ों छात्रों ने एसडीएम ऑफिस पहुंचकर कॉलेज में दाखिले की गुहार लगाई है. छात्र मोहित साहू ने बताया कि शासकीय कॉलेज में सभी छात्र दाखिले के लिए परेशान हो रहे हैं लेकिन किसी का भी प्रवेश एम.ए में नहीं हो पाया है. जब कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की बात नहीं सुनी तो सभी छात्र-छात्राओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एडमिशन की मांग की है.

छात्रों ने कहा कि यदि एसडीएम कार्यालय में भी छात्रों की सुनवाई नहीं होती है तो सभी छात्र भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे. अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि मुझे जानकारी मिली है कि अमरवाड़ा शासकीय कॉलेज में कई छात्रों को एडमिशन नहीं दिया जा रहा है. अनुविभागीय अधिकारी ने कहा कि कॉलेज में सीट बढ़ाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है. वहीं उन्होंने पोर्टल समस्या पर अपना पल्ला झाड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details