छिंदवाड़ा। जिले में अचानक मौसम ने करवट बदली और जोरदार बारिश शुरु हो गई. बेमौसम बारिश होने से किसानों को फसल चौपट होने की चिंता सताने लगी है. मौसम में अचानक परिवर्तन होने से मौसम में ठंडक घुल गई, जबकि अचानक बारिश होने से गेहूं बेचने गए किसानों की परेशानी और भी बढ़ गई है. गरज के साथ तेज बारिश अभी भी हो रही है.
छिंदवाड़ा में हुई जोरदार बारिश, किसानों की बढ़ी चिंता - लॉकडाउन
छिंदवाड़ा में मौसम में बदलाव देखने को मिला, अचानक जोरदार बारिश होने लगी, जिसके चलते किसानों की परेशानी बढ़ गई है.
जोरदार बारिश
कुछ किसानों की फसलें अभी खेत में ही रखी हैं. फसलों की अभी तक थ्रेसिंग भी नहीं हुई है. किसान एक तरफ लॉकडाउन के चलते परेशान हैं तो दूसरी ओर मौसम की मार उनकी कमर तोड़ रही है.