छिंदवाड़ा। जैसे-जैसे शहर का विकास हो रहा है, उसी तेजी से लगातार शहर में ट्रैफिक की समस्या भी बढ़ती जा रही है. जिसका सबसे बड़ा कारण सड़क के किनारे लगने वाली छोटी दुकानें और बड़े दुकानदारों का अतिक्रमण है. सड़क किनारे फुटपाथ में लगने वाली दुकानें अक्सर व्यस्ततम ईलाकों में ट्रैफिक जाम का कारण बनती हैं.
फुटपाथों की दुकानों की वजह से लगता है जाम
ट्रैफिक की समस्या से निजात पाने के लिए नगर निगम ने सड़क के दोनों किनारों पर फुटपाथ बनाया है. जहां यात्री पैदल चल सके. और वहां वाहन पार्क हो सकें. लेकिन इन जगहों पर छोटे दुकानदार अपने ठेले लगाते हैं. या फिर बड़े दुकानदार अपनी दुकान से आगे बढ़ा कर अपना सामान फैला कर रखते हैं. इस कारण अधिकतर सड़कों पर जाम लगता है. छोटे दुकानदारों का कहना है कि नगर निगम उन्हें निर्धारित एरिया में शिफ्ट कर दें तो दोनों की समस्या हल हो सकती है.
कर दिया जाए एरिया निर्धारित
छिंदवाड़ा नगर निगम इलाके में फल-फूल के लिए ही एक निर्धारित मार्केट तय किया गया है. लेकिन इसके अलावा दूसरे छोटे दुकानदारों के लिए कोई निश्चित एरिया नहीं है. ऐसे में अधिकतर दुकानें फुटपाथ पर लगती हैं. नगर निगम ने जिन इलाकों से फल-फूल बेचने वाले दुकानदारों को निर्धारित जगह में शिफ्ट किया है. अब उन जगहों पर भी दूसरी दुकानें लगने लगी हैं.