मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद की आदमकद मूर्ति का अनावरण

युवा दिवस के अवसर पर विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने वाले युवाओं एवं समाज सेवकों को विवेकानंद स्मारक समिति द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

Swami Vivekananda
स्वामी विवेकानंद

By

Published : Jan 13, 2021, 9:53 AM IST

छिंदवाड़ा।युवा दिवस के अवसर पर विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया. प्रतिमा का अनावरण गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया. इस अवसर पर हिंदुत्व के प्रतीक भगवा ध्वज भी सभी गणमान्य नागरिकों द्वारा फहराया गया. साथ ही अखण्ड भारत की झांकी जिसमें भारत माता की प्रतिमा बनाई गई का भी लोकार्पण किया गया. समारोह को सम्बोधित करते हुए विभाग प्रचारक कन्हैया ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के संदेश आज भी पूरी दुनिया मे युवाओं को प्रेरणा प्रदान करते हैं एवं भारतीय संस्कृति का संदेश देते हैं.

भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू ने कार्यक्रम में विचार रखते हुए कहा कि महापुरुषों की प्रतिमाएं लगने से समाज को उनके विचारों से सही दिशा मिलती है. इस दौरान पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह ने स्वामी विवेकानंद जयंती की बधाई देतेे हुए कहा कि भाजपा सरकार में इस तरह के विकास कार्य अनवरत जारी रहेंगे.

युवा दिवस पर युवाओं का सम्मान

इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने वाले युवाओं एवं समाज सेवकों को विवेकानंद स्मारक समिति द्वारा प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details