छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश प्राध्यापक संघ ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के वचन पत्र के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. प्राध्यापक संघ ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से कहा है कि राज्य सरकार चुनाव के दौरान किए गए अपने वचनों को पूरा करें. इस दौरान प्राध्यापक संघ ने भीख मांगते हुए अपना विरोध-प्रदर्शन किया.
CM कमलनाथ के खिलाफ लामबंद हुआ प्राध्यापक संघ, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - Chief Minister Kamal Nath
मध्यप्रदेश अस्थायी प्राध्यापक संघ ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के वचन पत्र के खिलाफ किया प्रदर्शन किया. संघ ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने 8 महीने बीत जाने के बाद भी अपना वचन नहीं निभाया है.
प्राध्यापक संघ ने छिंदवाड़ा में फव्वारा चौक पर पहुंचकर गांधी प्रतिमा से विरोध रैली निकाली. इस दौरान अस्थायी प्राध्यापक ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के 8 महीने पूरे होने के बाद भी सरकार अपने वादे निभाने में नाकामयाब है.
बता दें कि प्राध्यापक संघ ने शहर के मुख्य मार्गों से रैली निकालते हुए भीख मांग कर प्रदर्शन किया और राज्य सरकार से सवाल करते हुए कहा कि वह अपना भरण-पोषण कैसे करें. साथ ही संघ ने मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.