मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा- हितग्राहियों को मिले राशन

राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने छिंदवाड़ा जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली, जहां उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सभी हितग्राहियों को वक्त पर राशन बांटे जाने की बात कही.

state-food-fommission-chairman
बैठक लेते हुए राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष

By

Published : Nov 26, 2019, 6:18 PM IST

छिंदवाड़ा। राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष राजकिशोर स्वाई ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें जिले में राशन वितरण व महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि, जिन हितग्राहियों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन फेल हो रहा है, उन्हें भी राशन दिया जाए और उसकी एंट्री रजिस्टर में करें. बैठक में अपर कलेक्टर समेत जिले के अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने अधिकारियों को लगाई फटकार

अपर कलेक्टर राजेश शाही ने बताया कि, राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष दो सदस्यों समेत जिले के प्रवास पर हैं. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली व संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details