छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया सर्किट हाउस पहुंचे. जहां पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया गया. उसके बाद सर्किट हाउस में कांग्रेस पार्टी के 6 विधायक पहुंचे. उन्होंने मंत्री के साथ लगभग आधा घंटा चर्चा की. मंत्री से चर्चा के बाद कांग्रेस विधायक ने बताया कि उन्होंने मंत्री जी से आग्रह किया कि छिंदवाड़ा जिले में स्थिति काफी खराब है. इसके सुधार के लिए एकजुट होकर काम करने की जरूरत है.
50 बेड का कोविड सेंटर बनाने की तैयारी, लोगों से सहयोग की अपील