मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: रिवीजन टेस्ट के दौरान नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, संक्रमण का खतरा बढ़ा - छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा जिले में रिवीजन टेस्ट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है, जिससे लगातार संक्रमण का खतरा बना हुआ है.

Social Distancing not followed in school
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

By

Published : Nov 28, 2020, 6:52 AM IST

छिन्दवाड़ा। जिले भर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इसी दौरान सरकार 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा के बच्चों के रिवीजन टेस्ट ले रही है, लेकिन बच्चों की सुरक्षा के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कराया जा रहा है. हालत यह है कि, एक टेबल पर दो से 3 छात्रों को बैठाकर परीक्षा ली जा रही है.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में शिक्षक ने स्वीकारी कमियांमहारानी लक्ष्मी बाई गर्ल्स स्कूल में सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग की खिल्ली उड़ाई जा रही है. इतना ही नहीं एक-एक बेंच पर दो से तीन बच्चों को बैठाकर परीक्षा कराई जा रही थी. इस मामले में खुद स्कूल टीचर ने स्वीकारा हैं कि यहां पर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है.

पढ़ें:खरगोन में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, बिना मास्क नजर आए छात्र

ओपन प्रणाली से हो रही है परीक्षा

सरकार द्वारा 9वीं से 12वीं कक्षा तक के रिवीजन टेस्ट कराए जा रहे हैं, जो ओपन पद्धति से है. इस पद्धति के अनसार जिस छात्र स्कूल में परीक्षा दे सकते हैं, और चाहें तो उत्तर पुस्तिका घर ले जाकर प्रश्न हल करने के बाद स्कूल में जमा कर सकते हैं.

स्कूल प्रबंधन का कहना है कि, ग्यारहवीं के छात्रों को घर में ही परीक्षा दिलाई जा रही है. वहीं 12वीं के छात्रों को स्कूल में बैठाकर रिवीजन टेस्ट कराए जा रहे हैं, ताकि उन्हें मुख्य परीक्षा में दिक्कत न हो. इसलिए कमरों की कमी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details