मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

2500 से अधिक सांप पकड़ चुके सतीश विश्वकर्मा ने मांगी मानदेय राशि, काम बंद करने की दी चेतावनी - मानदेय राशि

2500 से अधिक सांप पकड़ने वाले सतीश विश्वकर्मा ने सांप पकड़ने के लिए मानदेय राशि मांगी है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वह ये काम बंद कर देंगे. अब तक सतीश शर्मा निशुल्क सांप पकड़ रहे हैं.

सतीश शर्मा निशुल्क सांप पकड़े

By

Published : Sep 19, 2019, 10:45 AM IST

Updated : Sep 19, 2019, 8:37 PM IST

छिंदवाड़ा। वन विभाग में कमप्यूर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ्य सतीश विश्वकर्मा को सर्पमित्र नाम से बुलाया जाता है. उन्होंने अब तक 2500 से अधिक सांपों को पकड़ा है. खास बात ये है कि जान हथेली पर रख वे निशुल्क सांप पकड़ते हैं. अजगर, कोबरा जैसे खतरनाक सांपों को पकड़ना उनके लिए आसान काम है.

2500 से अधिक सांप पकड़ चुके सतीश विश्वकर्मा ने मांगी मानदेय राशि

24 जून 2009 को उन्हें वन विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद नियुक्ति मिली थी. जिसके 3 साल बाद अमरवाड़ा रेंजर इंदर सिंह से प्रेरित होकर उन्होनें सांप पकड़ने का सिलसिला शुरू किया जो अब तक जारी है. पहली बार अमरवाड़ा की शिक्षक कॉलोनी में उन्होंने सांप पकड़ा था. सतीश विश्वकर्मा ने सांप पकड़ने के लिए मानदेय राशि मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने सर्प पकड़ने का काम बंद करने की बात भी कही.

'अनदेखी के चलते छोडूंगा सर्पमित्र का काम'
सतीश विश्वकर्मा को 2012 से 2019 तक एक ही बार डीएफओ ने उन्हें सर्टिफिकेट दिया है, जबकि अमरवाड़ा में छोटे-छोटे कार्यों को करने वाले को भी प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र और सर्टिफिकेट दिए जाते हैं. इसी को देखते हुए उन्होंने 2020 में सर्पमित्र का कार्य छोड़ने की बात भी कही है.

औजार की मांग नहीं हुई पूरी


कई बार उन्हें अपने ही पैसे खर्च करके संबंधित व्यक्ति के घर तक पहुंचना पड़ता है. इसके बाद भी वह पैसे नहीं लेते और विभाग की तरफ से सांप पकड़ने के लिए उन्हें कोई औजार भी नहीं दिया गया. इसके लिए उन्होंने नगपालिका के आला अधिकारियों से अनुरोध भी किया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

कई प्रकार के सांपो की कर चुके हैं खोज

अमरवाड़ा में कई प्रकार के सांपों की प्रजाति पाई जाती है, जिसे सतीश विश्वकर्मा ने खोजा है. इन सांपों की प्रजाति में रसल वाइपर, इंडियन क्रेट, कोबरा जैसे खतरनाक सांप भी पाए जाते हैं, जो काफी जहरीले होते हैं. सतीश विश्वकर्मा ने बताया कि पिछले महीने ही उन्होंने दो मुंह वाले सांप को पकड़ा था, जिसे सेंड गुहा कहा जाता है.

Last Updated : Sep 19, 2019, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details