छिंदवाड़ा।पांढुर्णा के अंबेडकर वार्ड के आंगनबाड़ी में बच्चों को दी जाने वाली सब्जी में तेज बदबू आ रही थी. परिजनों का कहना है कि सब्जी में जहरीली नेप्थलीन की गोलियों की बदबू आ रही थी. सब्जी में बदबू आने पर बच्चों ने इसकी शिकायत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से की परंतु उसने कोई ध्यान नहीं दिया.
आंगनबाड़ी के खाने में फिनाइल जैसी बदबू शिकायत पर सुनवाई नहीं :इसके बाद बच्चों ने अपने अभिभावकों को खराब खाना मिलने की शिकायत की. अभिभावकों ने आंगनबाड़ी में जाकर भोजन को देखा, जिसमें से बदबू आ रही थी. परंतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका उनकी शिकायत सुन नहीं रही थीं. इसलिए वहां पर हंगामा हो गया.
आंगनबाड़ी केंद्र में बड़ी लापरवाही: बच्चों को खाने में दिया खराब लड्डू
लगातार हो रही है लापरवाही :परिजनों का कहना है कि आये दिन भोजन में लापरवाही बरती जा रही है. इसके चलते कई बार बच्चों को अस्पताल भी भर्ती करने की नौबत भी आ चुकी है. हमने वरिष्ठ अधिकारियों को भी जानकारी दी, लेकिन कभी किसी अधिकारी ने आंगनबाड़ी में निरीक्षण नहीं किया. वहीं इस मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता सोमकुंवर का कहना है कि सब्जी में ऐसा कुछ नहीं निकला है. सोयाबीन की बरी की सब्जी बनाई गई थी, जिसमें कुछ बदबू आ रही थी. इसी को लेकर परिजनों ने हंगामा किया है. (Smell of poisonous in food of Anganwadi) (Family created a ruckus)