मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कूली बच्चों ने 19  दिन में तैयार किया बैंड, स्वतंत्रता दिवस देंगे प्रस्तुति - छिंदवाड़ा के निर्मला पब्लिक स्कूल

स्कूली छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस के लिए बैंड मास्टर से बैंड बजाना सीखा,बच्चों ने जब अपनी रिहर्सल में प्रस्तुति दी तो सभी लोगों के मुंह से निकला वाह क्या बता है.

छिंदवाड़ा के छोटे-छोटे बच्चों ने तैयार की अपनी बैंड पार्टी

By

Published : Aug 13, 2019, 3:24 AM IST

आपने बैंड मास्टर तो कई देखे और सुने होंगे ,लेकिन इन छोटे-छोटे बैंड मास्टरों की मास्टरी देखकर आप भी कहेंगे भई वाह, महज 19 दिनों की ट्रैनिंग में छोटे-छोटे मास्टरों ने तैयार की है अपनी बैंड पार्टी.

छिंदवाड़ा के छोटे-छोटे बच्चों ने तैयार की अपनी बैंड पार्टी

छिंदवाड़ा के निर्मला पब्लिक स्कूल में छठी क्लास से लेकर दसवीं क्लास तक पढ़ने वाले छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने एक बैंड तैयार किया है केरल से छोटे-छोटे बच्चों को 1 महीने की बैंड की ट्रेनिंग देने आए बैंड मास्टर ने मात्र 19 दिनों की ट्रेनिंग में बच्चों को इस लायक बना दिया है कि बड़े-बड़े बैंड मास्टर इनके सामने फीके पड़ जाएंगे।

15 अगस्त को पुलिस परेड ग्राउंड में होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बच्चों की टोली बैंड की प्रस्तुति देती नजर आएगी,इस मौके पर शहर के सभी वरिष्ठ अधिकारी , नेता भी मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details