मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में कड़ाके की ठंड, जन जीवन प्रभावित

छिंदवाड़ा में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. कोहरे के चलते लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है.

sizzling-cold-in-chhindwara
छिंदवाड़ा में कड़ाके की ठंड

By

Published : Dec 26, 2019, 1:25 PM IST

छिंदवाड़ा। कड़ाके की ठंड और कोहरे के साथ छिंदवाड़ा का न्यूनतम तापमान रहा 8 डिग्री रहा. घने कोहरे के बीच लोग चाय की चुस्कियां लेते हुए नजर आए. वहीं कोहरे का असर लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ रहा है. ठंड में स्वेटर-मफलर से खुद को ढके हुए लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि ठंड में चाय की चुस्की का मजा ही कुछ और है.

छिंदवाड़ा में कड़ाके की ठंड

रात के समय में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक पहुंच गया है. सुबह होते-होते यहां तापमान 10 बजे तक 15 डिग्री पर पहुंच गया. उसके बावजूद कोहरा और कड़ाके की ठंड के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ठंड के इस मौसम को कई लोग सेलिब्रेट भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि अभी क्रिसमस गया है और नया साल आने वाला है, ऊपर से यह ठंड सोने पर सुहागा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details