छिंदवाड़ा। बैतूल रिंग रोड के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है. ये सभी आठ लोग कार में सवार होकर नागपुर से उमरेठ (Nagpur To Umreth) की तरफ जा रहे थे, तभी ट्रक ने पीछे से कार को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है. डीएसपी सुदेश सिंह ने इस बावत जानकारी दी है.
सड़क हादसे में 6 की मौत, दो गंभीर
मोहनखेड़ा थाना क्षेत्र में छिंदवाड़ा-बैतूल रोड (Chhindwara Road Accident) पर रिंग रोड के पास आयशर ट्रक ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक की मौत जिला अस्पताल (District Hospital) में इलाज के दौरान हो गई, वहीं दोनों गंभीर रूप से घायलों को इलाज भी जारी है.