मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डीईओ समेत छह कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव, दहशत में कर्मचारी

छिंदवाड़ा जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं अब सरकारी दफ्तर में कोरोना का असर देखने को मिला है, जहां एक साथ कई मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

The number of rising patients kept the employees from coming to the office.
बढ़ते मरीजो की संख्या से दफ्तर में आने से कतरा रहे कर्मचारी.

By

Published : Mar 25, 2021, 3:03 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पूरी तरह से कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है. यहां पर जिला शिक्षा अधिकारी समेत स्टाफ के छह लोग कोरोना संक्रमित हैं. जिसके कारण कर्मचारियों और अधिकारियों में दहशत का माहौल है.

  • कोरोना की दहशत में काम करने को मजबूर कर्मचारी

एक ही दफ्तर में छह लोग कोरोना संक्रमित हो जाने से दूसरे कर्मचारी दहशत में काम करने को मजबूर हैं. कर्मचारीयों का कहना है कि पहले एक कर्मचारी भी अगर कोरोना पॉजिटिव होता था, तो दफ्तर सील होता था. लेकिन अब छह कर्मचारी दफ्तर में पॉजिटिव हैं और फिर भी काम कराया जा रहा है इसलिए सभी लोग दहशत में काम करने को मजबूर हैं. बताया ये भी जा रहा है कि दफ्तर का एक कर्मचारी अपने निजी काम से नागपुर गया था. वहां से लौटने के बाद ही वह कोरोना संक्रमित हुआ और फिर दफ्तर के अन्य लोग भी उनके संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित हुए हैं.

हेड कॉस्टेबल की कोरोना से मौत, उज्जैन में धारा 144 लागू

  • बाहरी लोगों के आने जाने पर लगाई गई रोक

जिला शिक्षा अधिकारी दफ्तर को कंटेंटमेंट को जोन घोषित कर बाहर से आने-जाने वालों पर रोक लगा दी गई है. हालांकि दफ्तर में काम जारी है और बाहर से आने वाले लोगों को की जानकारी लेकर ही उनके जरूरी काम निपटाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details